हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे प्रशासन ने उत्तराखंड के लोगों को देहरादून से जोड़ने के लिए काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस शुरू की थी. मगर अब इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रेलवे को रोजाना इस रूट पर लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो रेलवे प्रशासन इस ट्रेन के संचालन को बंद कर सकता है.
काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाले ये ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है. बताया जा रहा है कि रेलवे यात्रियों की संख्या में 65% की गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन को रोजाना जनशताब्दी एक्सप्रेस से लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के मुताबिक जनशताब्दी एक्सप्रेस में सामान्य यात्रियों का हर महीने का कोटा 17976 है. जबकि जून महीने में 5451 यात्रियों ने ही यात्रा की.