हल्द्वानी/नैनीताल/खटीमा: उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार आफत बनकर बरसी है. नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. सड़कें टूट गई है तो खेत खलियान जल समाधि की भेंट चढ़ गए हैं. हल्द्वानी में भी गौला नदी के किनारे भू कटाव शुरू हो गया है. जिससे काठगोदाम के बीच रेलवे की शंटिंग लाइन को खतरा पैदा हो गया है. बीते साल भी बारिश में काठगोदाम स्टेशन की शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी. इस बार भी कमोबेश यही हालात हैं.
दरअसल, हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन को खतरा पैदा हो गया है. हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार के मुताबिक, रेलवे ट्रैक नंबर 3 को ज्यादा खतरा है. काठगोदाम की शंटिंग लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. बीते दिनों उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ ट्रैक का निरीक्षण भी किया था. जिसके बचाव को लेकर तमाम इंतजामों का दावा किया जा रहा है, लेकिन भारी बारिश होती है तो रेलवे ट्रैक को और खतरा हो सकता है.
दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते गौला पुल के एप्रोच पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, पुल पर एनएचएआई के अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं. बारिश के चलते गौला नदी के किनारे भू कटाव हो रहा है और जमीन धंस रही है. हालांकि, हल्द्वानी में अभी गौला नदी का जलस्तर सामान्य है. अभी तक इतना पानी गौला नदी में नहीं आया है कि जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो, लेकिन लगातार भारी बारिश जारी है. जिसे देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा