हल्द्वानी:उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रस्तावित कोटद्वार-दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस का नाम सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस और टनकपुर-दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस का नाम पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस रखने की मांग की थी. इस पर रेल मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है. अब फरवरी के अंत तक दोनों ट्रेनें चलने की संभावना है.
अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है. इस संबंध में अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर रेलमंत्री के साथ मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में रेलमंत्री ने अनिल बलूनी के कंधे पर जिस तरह हाथ रखा है, उससे साफ जाहिर है कि रेलमंत्री को भी ये प्रस्ताव पसंद आया और उन्होंने इस पर अपनी सहमति दे दी है.