उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 29 दिनों तक 3654 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, रेलवे ने DM को सौंपा मास्टर प्लान - Railway will remove encroachment in Haldwani

हल्द्वानी में रेलवे ने डीएम अतिक्रमण हटाने की मास्टर प्लान सौंप दिया है. जिसमें बताया गया है कि 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. इस दौरान 3654 मकानों पर बुलडोजर चलेगा.

railway-handed-over-master-plan-to-remove-encroachment-to-dm-in-haldwani
हल्द्वानी में 29 दिनों तक 3654 मकानों पर चलेगा बुलडोजर

By

Published : Apr 13, 2022, 7:25 AM IST

हल्द्वानी: रेलवे की अपनी 29 एकड़ भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद पूरी कर ली है. रेलवे ने जिलाधिकारी नैनीताल को अपना मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान के तहत 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही रेलवे ने 2 दिन के लिए अतिरिक्त रिजर्व समय भी रखा है. फिलहाल तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. रेलवे ने जिलाधिकारी से पुलिस सुरक्षा मांगी है. अतिक्रमण कब से हटाना है इसको लेकर रेलवे और डीएम और पुलिस के साथ बैठक होने जा रही है.

रेलवे ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान में रेलवे ने अतिक्रमण तोड़ने के लिए कितने कर्मचारी, जेसीबी रेलवे पुलिस फोर्स के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगा इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. रेलवे ने बताया अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. इसके अलावा 2 दिन तक अतिरिक्त समय रिजर्व रखा है.

पढ़ें-उत्तराखंड आयुर्वेद विवि को विवादों से निकालने का 'नायाब' तरीका, बदला जाएगा विश्वविद्यालय का नाम

इसके अलावा रेलवे ने अतिक्रमण की जद में आ रहे सरकारी संपत्ति, धार्मिक स्थल, की भी सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई है. साथ ही जिला प्रशासन से फोर्स और मजिस्ट्रेट की भी मांग की गई है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा अतिक्रमण कब से हटाया जाना है इसको लेकर रेलवे, पुलिस प्रशासन के साथ बैठक होने जा रही है. बैठक में रूपरेखा का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details