हल्द्वानी: रेलवे की अपनी 29 एकड़ भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद पूरी कर ली है. रेलवे ने जिलाधिकारी नैनीताल को अपना मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान के तहत 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही रेलवे ने 2 दिन के लिए अतिरिक्त रिजर्व समय भी रखा है. फिलहाल तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. रेलवे ने जिलाधिकारी से पुलिस सुरक्षा मांगी है. अतिक्रमण कब से हटाना है इसको लेकर रेलवे और डीएम और पुलिस के साथ बैठक होने जा रही है.
रेलवे ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान में रेलवे ने अतिक्रमण तोड़ने के लिए कितने कर्मचारी, जेसीबी रेलवे पुलिस फोर्स के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगा इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. रेलवे ने बताया अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा. इसके अलावा 2 दिन तक अतिरिक्त समय रिजर्व रखा है.