उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे महाप्रबंधक ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण - रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी

रेलवे महाप्रबंधक ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

kathgodam railway station
रेलवे महाप्रबंधक ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Oct 5, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:24 AM IST

हल्द्वानी: रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिए. महाप्रबंधक ने सफाई व्यवस्था और यात्रियों की हर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. काठगोदाम रेलवे स्टेशन की सुंदरता को लेकर महाप्रबंधक काफी एक्टिव दिखे.

बता दें कि पर्यटन की दृष्टि से काठगोदाम रेलवे स्टेशन काफी अहम है. क्योंकि कुमाऊं मंडल का यह आखिरी रेलवे स्टेशन भी है. लिहाजा, काठगोदाम स्टेशन के एंट्री गेट पर एक वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है. जिसे लेकर रेलवे महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि उसमें लाइट की व्यवस्था की जाए. जिसके बाद अधिकारियों ने जल्द काठगोदाम रेलवे स्टेशन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महाप्रबंधक को भरोसा दिलाया.

काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

पढ़ें-सोमवार को 1997 श्रद्धालु पहुंचे चारधाम, सबसे ज्यादा भक्तों ने किए मोक्षधाम के दर्शन

वहीं, स्टेशन अधीक्षक ने बताया की रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता है और महाप्रबंधक रेलवे ने उनको जिस तरह के निर्देश दिए हैं. उन पर जल्द ही अमल किया जाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details