हल्द्वानी: अब ट्रेनों मे महिलाओं को अकेले सफर करने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अब महिला यात्रियों की सुरक्षा ट्रेन में चलने वाली महिला आरपीएफ कर्मी करेंगे. रेलवे ने 'मेरी सहेली' नाम से अभियान चलाकर महिला यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षा देने का जिम्मा उठा लिया है. जिसके लिए आरपीएफ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसके साथ ही आरपीएफ कर्मी ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं को जागरूक करने का काम भी करेंगे.
बता दें कि, ट्रेनों में महिलाओं को किसी तरह की परेशान न हो. उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए रेलवे ने ट्रेन में महिला आरपीएफ कर्मियों को तैनात करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने इसकी शुरूआत की है. इज्जतनगर मंडल के रेल PRO राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत 'मेरी सहेली' नाम से अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत अब ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की महिला जवान तैनात की गई हैं.