उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल से तीन ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिए क्या है नया शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने कुमाऊं मंडल से तीन ट्रेनें चलाकर पहाड़ के लोगों को राहत दी है. जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें चल रही हैं.

railway-administration-started-operation-of-3-trains-from-kumaon-division
railway-administration-started-operation-of-3-trains-from-kumaon-division

By

Published : Mar 27, 2021, 1:01 PM IST

हल्द्वानीः कोविड-19 के चलते पिछले एक साल से बंद ट्रेनों को अब रेलवे प्रशासन ने धीरे-धीरे चालू करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कुमाऊं मंडल के पहाड़ के लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने राहत दी है. काठगोदाम से दिल्ली को चलने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति ट्रेन का भी संचालन शुरू होने जा रहा है.

बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 02527/02528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 05036/05035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी और 05356/05355 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

  • रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन

गाड़ी संख्या 02527, रामनगर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 5 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक सोमवार को रामनगर से 05.35 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 06.14 बजे, पिपलसाना से 06.45 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, नजीबाबाद से 09.13 बजे, लक्सर से 09.51 बजे, रुड़की से 10.13 बजे, सहारनपुर से 11.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.38 बजे तथा अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुंचेगी.

वहीं, वापसी यात्रा में 02528 चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक सोमवार को चण्डीगढ़ से 16.05 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.36 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, रुड़की से 19.00 बजे, लक्सर से 19.20 बजे, नजीबाबाद से 20.06 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, पिपलसाना से 22.22 बजे तथा काशीपुर से 22.57 बजे छूटकर रामनगर 23.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 5 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 1 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ेंःभारत-तिब्बत व्यापार की गवाह इन हेरिटेज सीढ़ियों को संरक्षण की दरकार

  • काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन

गाड़ी संख्या 05036, काठगोदाम-दिल्ली विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 09.05 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 09.22 बजे, लालकुआं से 09.59 बजे, रुद्रपुर सिटी से 10.20 बजे, बिलासपुर रोड से 10.39 बजे, रामपुर से 11.15 बजे, मुरादाबाद से 12.25 बजे, अमरोहा से 12.54 बजे तथा गाजियाबाद से 14.41 बजे छूटकर दिल्ली 15.25 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन दिल्ली से 16.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.44 बजे, अमरोहा से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, रामपुर से 20.12 बजे, बिलासपुर रोड से 20.37 बजे, रुद्रपुर सिटी से 20.53 बजे, लालकुआं से 21.33 बजे, हल्द्वानी से 22.11 बजे छूटकर काठगोदाम 22.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 9 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

  • रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन

गाड़ी संख्या 05356, रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन रामनगर से 10.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 10.38 बजे छूटकर मुरादाबाद 11.45 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी यात्रा में 0555 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन मुरादाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 20.25 बजे छूटकर रामनगर 21.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 1, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 5 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 1 कोच सहित कुल 7 कोच लगाये जायेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details