उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासन ने मारा छापा

रामनगर में अवैध खनन की शिकायत को लेकर लेखा उपनिदेशक खनन विभाग और राजस्व की टीम ने स्टोन क्रशरों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 14, 2022, 4:20 PM IST

रामनगर:रामनगर व आसपास के इलाकों में हो रही लगातार अवैध खनन की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. राजपाल लेखा उपनिदेशक खनन विभाग व राजस्व की टीम ने स्टोन क्रशरों में अवैध खनन की शिकायत को लेकर छापामार की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन की छापेमार कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

आज मंगलवार को खनन विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेखा व एसडीएम गौरव चटवाल की मौजूदगी में टीम ने स्टोन क्रशरों पर छापामार कार्रवाई की गई. राजपाल लेखा उपनिदेशक ने बताया कि टीम द्वारा स्टोन क्रेशर में एवं उप खनिज के अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है.
पढे़ं- रामनगर में संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान यदि कोई भी अनियमितता पाई गई तो जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन क्षेत्र में किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details