रामनगर:रामनगर व आसपास के इलाकों में हो रही लगातार अवैध खनन की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. राजपाल लेखा उपनिदेशक खनन विभाग व राजस्व की टीम ने स्टोन क्रशरों में अवैध खनन की शिकायत को लेकर छापामार की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन की छापेमार कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
रामनगर में अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासन ने मारा छापा
रामनगर में अवैध खनन की शिकायत को लेकर लेखा उपनिदेशक खनन विभाग और राजस्व की टीम ने स्टोन क्रशरों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
आज मंगलवार को खनन विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेखा व एसडीएम गौरव चटवाल की मौजूदगी में टीम ने स्टोन क्रशरों पर छापामार कार्रवाई की गई. राजपाल लेखा उपनिदेशक ने बताया कि टीम द्वारा स्टोन क्रेशर में एवं उप खनिज के अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है.
पढे़ं- रामनगर में संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान यदि कोई भी अनियमितता पाई गई तो जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन क्षेत्र में किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.