उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! मिठाई कहीं जहर ना बन जाए, इन बातों का रखें ध्यान

हल्द्वानी में प्रशासन ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों से गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बता दें कि नए शासनादेश के तहत दुकानदार मिठाई बेचने से पहले पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य किया है. तो अगर आप मिठाई खरीद रहे हैं तो पैकिंग और एक्सपाइयरी डेट जांच लें, क्योंकि बासी मिठाई खाई तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

haldwani
हल्द्वानी में मिठाई के दुकान पर छापेमारी

By

Published : Oct 7, 2020, 9:04 AM IST

हल्द्वानी: मिठाई के दुकानदारों द्वारा मिठाई के डिब्बे पर पैकेजिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखना भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक के तहत अनिवार्य के निर्देश के बाद भी शहर के मिठाई के दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने शहर के कई दुकानों पर छापामारी कर जांच की, जानिए जांच में क्या निकलकर आया सामने...

पढ़ें-पौड़ी में 7 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगा 4 लाख 19 हजार का जुर्माना, जानिए क्यों

दरअसल, हलद्वानी में दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 10 दुकानदारों द्वारा मिठाई बिक्री के दौरान डिब्बों पर मिठाई पैकिंग के डेट और एक्सपायरी डेट नहीं लिखा पाया गया. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के 10 मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार कोविड-19 के नियमों की धज्जियां भी उड़ाते भी नजर आए.

10 दुकानोें को नोटिस जारी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि मंगलवार को शहर के 18 मिठाई की दुकानों पर चेकिंग की गई. इस दौरान 10 दुकानदारों द्वारा लापरवाही पाई गई, जिन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वहीं, जवाब नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में मिठाई के दुकान पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details