उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: खाद्य सुरक्षा विभाग की मिठाई की दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप - Raid in Ramnagar Sweets Shops

दिपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने रामनगर में मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान मिठाई की दुकानों से तीन सैंपल लिए गए.

Ramnagar Latest News
Ramnagar Latest News

By

Published : Oct 31, 2021, 5:09 PM IST

रामनगर:दिपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामनगर में एक दर्जन से ज्यादा मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मिठाई की दुकानों से तीन सैंपल भी भरे. खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

खाद्य निरीक्षक नंदकिशोर ने कहा कि रामनगर में मिठाइयों की दुकानों से जो भी तीन सैंपल लिए गए हैं, उनको जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

पढ़ें- मसूरी में AAP कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़े, पिरसाली बोले- मरीज होगा तो हम मांगेंगे माफी

बता दें, नैनीताल जनपद में पिछले एक साल में 75 से ज्यादा केस दर्ज किए गए, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये से ज्यादा का का जुर्माना वसूला गया. वहीं, पिछले 5 साल की बात करें तो पांच साल में 250 से ज्यादा केस दर्ज किए गए. जिसमें 35 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए 6 लाख का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details