रामनगर: शहर के कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग, पुलिस और वन निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कोसी नदी के गेट पर छापेमारी की कार्रवाई की. संयुक्त टीम की इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त दो डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही सीज कर दिया गया. वहीं, सभी वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
इसी हफ्ते रामनगर का अतिरिक्त चार्ज पर आए उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान सभी खनन माफिया मौके से फरार हो गए. वहीं, वन निगम के डीएलम अनीस अहमद ने बताया कि दो डंपर चालक और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अवैध रूप से खनन किए हुए माल को ले जा रहे थे. तभी टीम टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. उन्होंने अहमद ने बताया कि सभी वाहनों को टीम ने सीज कर दिया है.