उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, पांच वाहनों को किया सीज - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर में स्थानीय लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान मौके से अवैध खनन में लिप्त तीन डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया.

ramnagar
अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा

By

Published : Feb 11, 2020, 9:05 AM IST

रामनगर: शहर के कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग, पुलिस और वन निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कोसी नदी के गेट पर छापेमारी की कार्रवाई की. संयुक्त टीम की इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त दो डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही सीज कर दिया गया. वहीं, सभी वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा.

इसी हफ्ते रामनगर का अतिरिक्त चार्ज पर आए उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान सभी खनन माफिया मौके से फरार हो गए. वहीं, वन निगम के डीएलम अनीस अहमद ने बताया कि दो डंपर चालक और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अवैध रूप से खनन किए हुए माल को ले जा रहे थे. तभी टीम टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. उन्होंने अहमद ने बताया कि सभी वाहनों को टीम ने सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:सरकार जागो नींद से!, रोक के बाद भी खुलेआम बिक रहा 'जहर'

वहीं, उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन की शिकायत के बाद संयुक्त टीम ने मामले में छापेमारी की. इस कार्रवाई में कुछ अन्य वाहन स्वामियों को टीम ने पकड़ा है. उनके पास खनन उठान संबंधी कागजात और लाइसेंस नहीं थे. ऐसे में दो डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया. वहीं, खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ टीम की छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details