उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के बाद राहुल गांधी भी करेंगे उत्तराखंड में रैली, किसान और बेरोजगारों की उठाएंगे बात? - uttarakhand News

उत्तराखंड में पीएम मोदी के 14 फरवरी को होने वाली जनसभा के बाद राहुल गांधी भी प्रदेश में करेंगे विशाल रैली. किसानों और बेरोजगारों को लेकर करेंगे बात.

राहुल गांधी

By

Published : Feb 10, 2019, 11:24 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 फरवरी को रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का जवाब राहुल गांधी की रैली से देगी. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी संयुक्त विपक्ष से डर गयी है. इसलिए वो देशभर में छोटी-छोटी रैली कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी रैली का आयोजन कर रही है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.

देखें वीडियो

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राहुल गांधी की रैली से उत्तराखंड को जरूर फायदा होगा. वो सभी वर्ग के किसानों के साथ मिलकर रैली करेंगे. किसानों के कर्ज माफी के वादे को राहुल गांधी ने बखूबी पूरा किया है. अब नौजवान और किसान एजेंडे को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ेगी और जिस तरह राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया है वैसे ही सरकार बनाने के बाद आगे भी करेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक बड़ी किसान रैली बाजपुर में आयोजित होगी. हालांकि इसकी तारिख और दिन फिलहाल तय नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही उनको उपज का सही दाम और पर्याप्त संसाधन दिए जाएंगे.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में तीनों राज्यों में जीत किसानों और बेरोजगारों की वजह से हुई है. इसलिए वो आगे भी इसी मुद्दे पर लड़ेंगे और मोदी सरकार की तरह कोरे वादे करने की जगह किये गए हर वादे को पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details