उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में बंदियों को मिला ये तोहफा, फरमाइशी गीतों के साथ सुनेंगे 'मन की बात'

हल्द्वानी की जेल में कैदियों के मनोरंजन के लिए रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई है. वहीं, कैदियों ने रेडियो स्टेशन में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करने की मांग की है. जिस पर प्रशासन ने मांग पूरी करते हुए 27 अक्टूबर से शुरुआत करने की बात कही है.

जेल में कैदियों को मिला अपना रेडियो स्टेशन.

By

Published : Oct 14, 2019, 6:12 PM IST

हल्द्वानी: उप कारागार के जेल प्रशासन ने कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल में रेडियो सेंटर की स्थापना की है. इसके तहत कैदी अपने मन पसंद गानों का लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही कैदियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने की मांग की है, जिसके बाद प्रशासन ने मांग को स्वीकार्य करते हुए 27 अक्टूबर से शुरुआत करने की बात कही है. वहीं, कैदियों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह और बच्चे की जन्मदिन पर जेल प्रशासन उनको शुभकामनाओं के संदेश भी देता है.

जेल में कैदियों को मिला अपना रेडियो स्टेशन.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि हल्द्वानी जेल में रह रहे कैदियों की मांग पर रेडियो सेंटर की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से महिला और पुरुष कैदियों को उनके पसंदीदा संगीत सुनने का मौका मिलेगा. कैदियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए भी रेडियो की मांग की थी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि हल्द्वानी जेल के सभी बैरक में रेडियो बॉक्स की व्यवस्था की गई है. इसका संचालन जेल के ही कैदी द्वारा किया जाता है. सुबह 6 बजे भजन के साथ दिन की शुरुआत होती है. वहीं, दोपहर के 1 बजे महिला कैदियों का मनपसंद संगीत सुनाया जाता है. 3 बजे से लेकर 5 बजे तक पुरुष कैदियों के मनपसंद या फरमाइश संगीत सुनाया जाता है. कैदियों के जन्मदिन, शादी सालगिरह और उनके बच्चों के जन्मदिन के मौके पर उनको जेल प्रशासन द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं, जिससे उनको परिवार की कमी महसूस नहीं होती है.

ये भी पढ़ें:रुड़कीः खुलेआम फायरिंग केस में कुलदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज, लाइसेंस हो सकता है निरस्त

उन्होंने बताया कि सर्वधर्म समभाव के मद्देनजर सभी धर्मों के कैदियों की पसंद के संगीत और गीत बजाए जाते हैं. रेडियो सेंटर में फरमाइश के तौर पर पुरुषों कैदियों द्वारा रोजाना 100 से अधिक गीतों की फरमाइश की जाती है, जबकि महिला कैदी द्वारा 30 से 40 संगीत की फरमाइश की जाती है. इसके साथ ही कैदियों की मांग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत 27 अक्टूबर से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details