उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल आने के बाद हरीश रावत ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- कुछ तो गड़बड़ है - बीजेपी को बहुमत

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, उसमें संदेह की स्थिति है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 20, 2019, 6:55 PM IST

हल्द्वानी:एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता देख कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और जिस तरह से एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, उसमें संदेह की स्थिति है. हरीश रावत ने कहा कि पहले ईवीएम पर जो सवाल उठ रहे थे, वह अब फिर से ताजा हो गए हैं.

पढ़ें- ईटीवी भारत के साथ एग्जिट पोल पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत

हरीश रावत ने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद यह एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे. एग्जिट पोल जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत है. एग्जिट पोल एक बार से फिर इस बात को दर्शा रहे हैं कि कहीं न कहीं ईवीएम में कुछ गड़बड़ी जरूर है.

हरीश रावत ने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड की जनता ने भी परिवर्तन लाने के लिए अपना मतदान किया है. ऐसा उनका मानना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी और देश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details