राननगर:प्रदेश के अधिकांश क्वारंटाइन सेंटरों में जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. वहीं नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाला बोहराकोट गांव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, बिना पुलिस प्रशासन के गांव में क्वारंटाइन प्रवासी नियम कानूनों का पालन करते दिखाई दिए.
प्रवासी क्वारंटाइन सेंटरों में कर रहे नियमों का पालन. कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन किए हुए लोगों के बाहर निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की खबरें सामने आ रही हैं, तो वहीं नैनीताल जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां प्रवासी पूरे नियम से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं.
पढ़े-मृतकों का भी हो रहा कोरोना टेस्ट, तब जाकर परिजनों को सौंपे जा रहे शव
दरअसल, बोहराकोट गांव कोटाबाग ब्लॉक में पड़ता है. गांव तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते से होकर आना पड़ता है, ऐसे में गांव तक पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों का पहुंचना मुमकिन नहीं है . ऐसे में बोहराकोट के ग्रामीण खुद बाहर से आ रहे प्रवासियों को स्कूलों में, पंचायत घरों में क्वारंटाइन कर रहे हैं.साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार प्रवासियों के खाने पीने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. ताकि बाहर से आए प्रवासियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.