हल्द्वानी: नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में अन्य राज्यों से आने वाले समस्त व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन किया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमित प्रदेशों, शहरों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 7 दिन संस्थागत और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए वेब पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों, वाहनों की जनपद के बाॅर्डर पर ही चेकिंग कर ट्रैक किया जाए. साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों का पास चेकिंग कर वाहनों में मार्क स्टिकर लगाएं जाएं. उन्होने कहा कि बरेली रोड, रामपुर रोड और चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को स्टेजिंग एरिया, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में लाया जाएगा.