उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fight Against Coronavirus: रामनगर में कई होटलों को बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर

उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए होटलों का अधिग्रहण कर रही है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Mar 31, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 10:54 PM IST

रामनगर:देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. यही कारण है एहतियात के तौर पर उत्तराखंड सरकार ने होटलों को अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है, ताकि होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सके.

मंगलवार को रामनगर प्रशासन की टीम ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस समेत कई निजी होटलों का अधिग्रहण किया था. अधिग्रहण किए गए सभी होटलों में क्वारंटाइन वार्ड बनाया जाएगा. रामनगर में करीब 100 बेडों का क्वारंटाइन वार्ड बनाया जाएगा.

क्वारंटाइन सेंटर

पढ़ें- Fight Against Coronavirus: सोशल मीडिया पर हरिद्वार से ये छोटे बच्चे भी लोगों को कर रहे जागरूक

रामनगर के सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि उन्होंने केएमवीएम में 27 लोगों को आज कोरंटाइन किया हैं. टीआरसी में 24 से ज्यादा बेड हैं. वही समसारा में भी स्टॉफ को ट्रेनिंग दी है, जहां 60 बेड हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details