उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में दिखा 14 फीट का अजगर, ऐसे हुआ रेस्क्यू

कैनाल कॉलोनी में एक अजगर दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पाकर वन्यजीव विशेषज्ञ टीम के साथ पहुंच गए और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

ramnagar
कॉलोनी में अजगर दिखाई देने से लोगों में मचा हड़कंप

By

Published : Jun 14, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:10 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर के कैनाल कॉलोनी में एक 14 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिससे आस-पड़ोस के लोगों को हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी. सूचना पाकर वन्यजीव विशेषज्ञ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

वन्यजीव विशेषज्ञ एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उन्हें कैनाल कॉलोनी के लोगों से 14 फीट अजगर दिखाई देने की सूचना मिली थी. कॉलोनी के भीतर अजगर देखकर लोगों को होश उड़ गए. उधर, सूचना मिलते ही विशेज्ञ टीम के साथ कैनाल कॉलोनी पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के एक घर में अजगर देखे जाने की बात कही, जिसके बाद अजगर की खोजबीन शुरू की गई.

कॉलोनी में अजगर दिखाई देने से लोगों में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पारिवारिक गुरु ने किया बाबा बागनाथ का जलाभिषेक

अजगर को बाहर निकालने के लिए टीम को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, अजगर कुछ देर बाद खुद ही बाहर आ गया. टीम ने अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया, जिसके बाद अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details