रामनगर:नैनीताल के रामनगर के कैनाल कॉलोनी में एक 14 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिससे आस-पड़ोस के लोगों को हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी. सूचना पाकर वन्यजीव विशेषज्ञ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.
वन्यजीव विशेषज्ञ एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उन्हें कैनाल कॉलोनी के लोगों से 14 फीट अजगर दिखाई देने की सूचना मिली थी. कॉलोनी के भीतर अजगर देखकर लोगों को होश उड़ गए. उधर, सूचना मिलते ही विशेज्ञ टीम के साथ कैनाल कॉलोनी पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के एक घर में अजगर देखे जाने की बात कही, जिसके बाद अजगर की खोजबीन शुरू की गई.