उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने दबोचा - पीडब्ल्यूडी ठेकेदार जाकिर हुसैन

लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक को विजिलेंस टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. प्रधान सहायक द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जाकिर हुसैन ने की थी.

हल्द्वानी

By

Published : Oct 24, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:13 PM IST

हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग नैनीताल के कार्यालय अधीक्षण अभियंता (प्रधान सहायक) को विजिलेंस की टीम ने ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए प्रधान सहायक का नाम प्रदीप चंद्र पांडे है, जो हल्द्वानी के निवासी हैं और नैनीताल में तैनात हैं.

एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जाकिर हुसैन निवासी इंदिरा नगर हल्द्वानी द्वारा पुलिस अधीक्षक सतर्कता विभाग हल्द्वानी में 23 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत्त नैनीताल में कार्यरत प्रदीप चंद्र पांडे ने ₹10 हजार रिश्वत की मांग की है. शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए ₹5 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- BDC अपहरण कांड: दो आरोपी गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत ठेकेदार जाकिर हुसैन द्वारा साल 2015 में लालकुआं के तहसील भवन में काम किया गया. विभाग में बजट न होने के कारण काम बीच में रुक गया और इस साल बजट आने के बाद ठेकेदार द्वारा दोबारा से काम करने की अवधि समय सीमा को बढ़ाने की मांग की थी, जिसके एवज में बाद प्रधान सहायक द्वारा ₹10 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी. ठेकेदार द्वारा ₹4 हजार दिया भी जा चुका था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की.

Last Updated : Oct 24, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details