हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग नैनीताल के कार्यालय अधीक्षण अभियंता (प्रधान सहायक) को विजिलेंस की टीम ने ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए प्रधान सहायक का नाम प्रदीप चंद्र पांडे है, जो हल्द्वानी के निवासी हैं और नैनीताल में तैनात हैं.
एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जाकिर हुसैन निवासी इंदिरा नगर हल्द्वानी द्वारा पुलिस अधीक्षक सतर्कता विभाग हल्द्वानी में 23 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत्त नैनीताल में कार्यरत प्रदीप चंद्र पांडे ने ₹10 हजार रिश्वत की मांग की है. शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए ₹5 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.