उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1400 प्रवासियों को लेकर पुणे से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - कोरोना वायरस

पुणे से 1,400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंची. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा लेट रात 1 बजे पहुंची.

haldwani news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 27, 2020, 8:41 AM IST

Updated : May 27, 2020, 1:29 PM IST

हल्द्वानी/लालकुआं: लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में प्रवासियों को लेकर एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन पुणे से लालकुआं पहुंची. इसमें 14 सौ यात्री सवार थे. इनकी स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सभी को रुद्रपुर और हल्द्वानी स्थित शेल्टर होम में भेजा गया. यहां से सभी यात्रियों को आज उनके गंतव्यों तक भेजा जाएगा. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 7 सौ यात्री गढ़वाल मंडल के हैं.

प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा लेट रात 1:00 बजे लालकुआं पहुंची. यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उतारा गया. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज की बसों से हल्द्वानी और रुद्रपुर में बने शेल्टर होम को भेजा गया. स्टेशन पर यात्रियों को केवल पानी वितरण किया गया. सभी यात्रियों के लिए शेल्टर होम में भोजन की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ेंःक्वारंटाइन सेंटर में चल रही 'हाथों की सफाई', कैंप से 900 चादरें 'गायब'

कई यात्री रेलवे की व्यवस्थाओं से नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि रास्ते में पीने के पानी और खाने की व्यवस्था ठीक नहीं थी. कई यात्रियों ने बताया कि पुणे से चलने के दौरान सिर्फ खाना दिया गया. रास्ते में बिस्कुट, नमकीन और पानी के अलावा कुछ भी नहीं दिया गया.

उत्तराखंड लौटे प्रवासी लालकुआं पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखी गई. यात्री भारत माता की जय और उत्तराखंड की जय का नारा भी लगाते दिखे. इस दौरान यात्रियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए घर वापसी पर धन्यवाद अदा किया.

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी रात व्यवस्था करने में जुटा रहा. सभी यात्रियों को शेल्टर होम तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की 50 से ज्यादा बसों को लगाया गया था.

Last Updated : May 27, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details