हल्द्वानी: नैनीताल रोड चौड़ीकरण नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारी अलग-अलग तरीकों से धरना-प्रदर्शन कर जिला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से लालडाँठ सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए शहर के नैनीताल रोड के साथ-साथ कई अन्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है. जिसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नैनीताल रोड से अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.