उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: तहसील दिवस पर अधिकारी नदारद, फरियादियों ने किया हंगामा - protest News haldwani

महीने के पहले मंगलवार को तहसीलों में तहसील दिवस फरियादियों के लिए मजाक बन गया. जिसके विरोध में फरियादियों ने जमकर प्रदर्शन कर नाराजगी जाताई है.

etv bharat
तहसील दिवस पर हंगामा

By

Published : Feb 4, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 3:49 PM IST

हल्द्वानी: तहसील दिवस के अवसर पर फरियादियों तहसील परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया. फरियादियों का आरोप है कि तहसील दिवस में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा. वहीं, इस दौरान तहसीलदार महेश लाल ने प्रदर्शनकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.

दरअसल, महीने के पहले मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलों में तहसील दिवस मनाया जाता है. जिसमें दूर-दूर से फरियादी आकर अपनी समस्याओं को रखते हैं. जिनका अधिकारियों द्वारा निदान किया जाता है. मंगलवार को हल्द्वानी तहसील में भारी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे थे. लेकिन, इस मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. जिसके बाद फरियादियों ने तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.

तहसील दिवस पर हंगामा

वहीं फरियादियों ने कहा कि पिछले कई सालों से वह तहसील में अपनी समस्याओं को उठा रहे हैं. लेकिन, उनका समाधान नहीं हो रहा है और उनके जरूरी कागजात तक नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में वह अपनी समस्या लेकर तहसील पहुंचे थे लेकिन, यहां कोई अधिकारी नहीं मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़े:सावधान! नकली किन्नरों का गुट उत्तराखंड में सक्रिय, आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार

ऐसे में नाराज फरियादियों ने तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद तहसीलदार महेश लाल ने प्रदर्शनकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसीलदार ने कहा कि तहसील में प्रदर्शन करके फरयादी सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details