हल्द्वानी: तहसील दिवस के अवसर पर फरियादियों तहसील परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया. फरियादियों का आरोप है कि तहसील दिवस में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा. वहीं, इस दौरान तहसीलदार महेश लाल ने प्रदर्शनकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.
दरअसल, महीने के पहले मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलों में तहसील दिवस मनाया जाता है. जिसमें दूर-दूर से फरियादी आकर अपनी समस्याओं को रखते हैं. जिनका अधिकारियों द्वारा निदान किया जाता है. मंगलवार को हल्द्वानी तहसील में भारी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे थे. लेकिन, इस मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. जिसके बाद फरियादियों ने तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.