हल्द्वानीः देश के कई हिस्सों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच हल्द्वानी में भी महिलाओं का सीएए और एनआरसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.
भारी संख्या में महिलाओं ने ताज चौराहे पर देशभक्ति नारों के साथ केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. ठंड में पूरी रात महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती रहीं. यही नहीं महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे भी प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर हल्द्वानी में भी नागरिकता संशोधन कानून बिल का विरोध शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना पूरी रात चला. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने एक स्वर में सीएए और एनआरसी का विरोध किया.