उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA विवाद: शाहीन बाग की तरह हल्द्वानी में भी प्रदर्शन, रातभर महिलाओं ने संभाला मोर्चा

शाहीन बाग की तर्ज पर हल्द्वानी में भी सीएए का विरोध किया गया. भीषण ठंड में बड़ी संख्या में लोगों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन
CAA के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2020, 9:43 AM IST

हल्द्वानीः देश के कई हिस्सों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच हल्द्वानी में भी महिलाओं का सीएए और एनआरसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन.

भारी संख्या में महिलाओं ने ताज चौराहे पर देशभक्ति नारों के साथ केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. ठंड में पूरी रात महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती रहीं. यही नहीं महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे भी प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर हल्द्वानी में भी नागरिकता संशोधन कानून बिल का विरोध शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना पूरी रात चला. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने एक स्वर में सीएए और एनआरसी का विरोध किया.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: पुलिस मुख्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर अहम बैठक

घर का चूल्हा चौका छोड़ प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे देश को बांटने और अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका धरना जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र बिल को वापस नहीं ले लेता. धरने पर बैठी महिलाओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन बिल सभी जाति और धर्म को बांटने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details