रामनगर: वन्यजीवों के आतंक और फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर कॉर्बेट पार्क के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने कॉर्बेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से जंगली जानवर किसानों के खेतों में आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली जानवरों के हमलों में कई बार ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व ग्राम गोजानी में टाइगर द्वारा एक महिला पर हमला बोलते हुए उसे घायल किया गया था. इसके साथ ही इसी गांव में रविवार को एक जंगली हाथी ने ग्रामीण के खेत में घुसकर बिजली के तार को तोड़ दिया. घटना में करंट के कारण हाथी की मौत भी हो गई थी.