कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग में प्रधान संगठन ने मनरेगा के कार्यों के पैसा भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और उन्होंने सरकार की वित्तीय नीति को लेकर सवाल खड़े किए. विकासखंड कोटाबाग के प्रधान संगठन का कहना है कि विगत एक वर्ष से मनरेगा के माध्यम से हुए कामों का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है.
ग्राम प्रधानों ने स्थिति को साफ करते हुए बताया कि प्रधान संगठन की यदि मांगें नहीं मानी गई तो प्रधान संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी को भी मजबूर होगा. प्रधान संगठन कोटाबाग का कहना है कि मौजूदा सरकार द्वारा वित्तीय नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे प्रधानों में काफी आक्रोश है. जिसके चलते विकास कार्यों में रुकावट उत्पन्न हो रही है.