उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में बैंड बाजा कारोबारी परेशान, प्रदर्शन कर आत्मदाह की दी चेतावनी - latest hindi news

कोरोना लॉकडाउन ने कई लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है. वहीं बैंड बाजा कारोबारियों को सरकार से राहत न मिलने से उनमें खासा रोष है. साथ ही गुस्साए कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

haldwani
बैंड बाजा वालों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:22 PM IST

हल्द्वानी: अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी बैंड बाजा कारोबारियों को सरकार द्वारा छूट नहीं दी गई है. जिसको लेकर कारोबारियों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बैंड बाजा और घोड़ी के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है.

पढ़ें-सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जल्द निर्माण कराने की मांग

बैंड बाजा कारोबारियों का कहना है कि अब वह भूखमरी के कगार पर आ गए हैं, लेकिन सरकार न ही उनको कोई सहायता राशि दे रही है और न ही शादी विवाह के अवसरों में कोई छूट दे रही है. जिसके चलते उनको काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान बैंड बाजा कारोबारियों के धरना-प्रदर्शन को एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने भी समर्थन दिया.

कोरोनाकाल में बैंड बाजा कारोबारी परेशान.

एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार ने बैंड बाजा कारोबारियों के साथ-साथ आम आदमी को भी परेशान कर रखा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को सबक सिखाया जाए. बैंड कारोबारियों का कहना है कि बैंड एसोसिएशन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन संकट की इस घड़ी में उनको आर्थिक सहायता तक नहीं दी जा रही है. बैंड कारोबारियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनको कारोबार की अनुमति दी जाए. साथ ही उन्होंने सरकार को आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details