हल्द्वानी:रेलवे की भूमि पर काबिज करीब 4,500 भवनों को जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन द्वारा हटाये जाने का नोटिस दिया गया है. इन भवनों को वहां से हटाने की तैयारियां चल रही हैं. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. आज विरोध कर रहे लोग डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दशकों से वहां रह रहे हैं. उनके पास बिजली, पानी, चिकित्सा शिक्षा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन आज रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन इनको बेदखली कर उनका उत्पीड़न कर उन्हें हटा रहा है.
पढ़ें-जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू, दो सदस्य कमेटी 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट