उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भू-कानून की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार, कहा- औने-पौने दामों में 'बाहरी' खरीद रहे जमीन

उत्तराखंड में भू-कानून की मांग को लेकर लोग मुखर है. लोगों को कहना है कि उत्तराखंड में बड़े बिल्डर और उद्योगपति यहां के जमीनों को खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हैं.

Haldwani
भू-कानून की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार

By

Published : Jul 25, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 1:52 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक बार फिर से भू-कानून का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. भू-कानून को लेकर जहां सियासी दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है तो वहीं, अब उत्तराखंड के लोग कानून की मांग को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज हल्द्वानी में भारी तादाद में युवाओं ने भू-कानून की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ सड़कों पर प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों ने आज सुबह हल्द्वानी की सड़कों पर भू-कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भू-कानून कमजोर है आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लिए घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू-कानून लाया जाए. जिससे बाहरी लोग उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त ना कर सकें.

भू-कानून की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार.

पढ़ें-ऊर्जा निगम में निदेशकों की नूरा-कुश्ती से हड़कंप, पद की गरिमा भूल अधिकारियों में ठनी!

लोगों का कहना है कि उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बाहर के लोग आकर लालच देकर उनकी जमीनों को औने-पौने दामों में खरीद कर उपजाऊ भूमि को बर्बाद करने में तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़े बिल्डर और उद्योगपति यहां के जमीनों को खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हैं. ऐसे में पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है और भूमाफिया पहाड़ों पर अपना कब्जा जमाने में लगे हुए हैं. साथ ही बाहर के लोगों के आ जाने से यहां की संस्कृति पर भी इसका असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भू-कानून आ जाने से उत्तराखंड के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details