हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक बार फिर से भू-कानून का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. भू-कानून को लेकर जहां सियासी दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है तो वहीं, अब उत्तराखंड के लोग कानून की मांग को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज हल्द्वानी में भारी तादाद में युवाओं ने भू-कानून की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ सड़कों पर प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों ने आज सुबह हल्द्वानी की सड़कों पर भू-कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भू-कानून कमजोर है आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लिए घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू-कानून लाया जाए. जिससे बाहरी लोग उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त ना कर सकें.