उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, बेरोजगार संघ ने सरकार का फूंका पुतला - रामनगर हिंदी समाचार

लखनपुर चौक पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की. युवाओं ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध जताया.

ramnagar
राज्य सरकार का पुतला दहन

By

Published : Feb 21, 2020, 9:38 AM IST

रामनगर:जिले में बीते दिनों फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में कुछ अनियमितता पाई गई थी, जिसके विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य पंकज के नेगी के नेतृत्व में लखनपुर चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

राज्य सरकार का पुतला दहन
लखनपुर चौक पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की. नाराज बेरोजगार युवाओं ने बताया कि ये विरोध प्रदर्शन फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्रदेश सरकार के खिलाफ है. इस दौरान नाराज बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य पंकज नेगी की अगुवाई में युवाओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें: इंसाफ के लिए बेटी के साथ CM से मिलने पहुंची गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने जबरन थाने में बैठाया

वहीं, आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मांग की है कि नई भर्ती पर रोक लगाई जाए. गौर हो कि बीते रविवार यानी 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसकी युवाओं ने तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की है. युवाओं का कहना है कि ये परीक्षा दोबारा से कराई जाए. साथ ही पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details