उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बाइक रैली निकाल सरकार को चेताया - General OBC employees bike rally

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है. प्रदेश के हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

bike rally
जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की बाइक रैली

By

Published : Mar 15, 2020, 9:39 PM IST

हल्द्वानी/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/बेरीनागः प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है. जनरल ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल बीते 13 दिनों से जारी है. प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदेश के हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली.

रुद्रप्रयाग में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनरल ओबीसी कर्मचारियों को सरकार न्याय नहीं देती है तो यह आंदोलन दिन-प्रतिदिन उग्र होता जाएगा.

वहीं, पिथौरागढ़ में भी प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में जनरल ओबीसी कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है. कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर बाइक रैली निकाल कर अपनी नाराजगी जताई. कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आरक्षण को खत्म कराये बिना वो पीछे नहीं हटेंगे. जनरल ओबीसी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक के लिए कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर रही है. ऐसे में कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री का आदेश हवा-हवाई, स्कूल में बच्चों की जान पर आफत आई

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबोसी कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने बाइक रैली के जरिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जगदीश पाठक ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार कर्मचारियों की मांग नहीं मानती तो हम पूरे परिवार के साथ धरने में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details