कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग की ग्राम पंचायत स्यात में जमीन की पैमाइश करने पहुंचे पटवारी और कानूनगो को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि उपजिलाधिकारी नैनीताल समीर बिष्ट की भूमि का सीमांकन करने का आदेश दिया था, लेकिन नैनीताल तहसील से आये पटवारी और कानूनगो ने अन्य भूमि की पैमाइश करने लगे.
जमीन की पैमाइश करने पहुंचे पटवारी और कानूनगो का हुआ विरोध, ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारी को दौड़ाया - कालाढूंगी ताजा समाचार टुडे
विकासखंड कोटाबाग क्षेत्र में शनिवार को पटवारी और कानूनगो को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पटवारी और कानूनगो गांव में जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी और कानूनगो उसने उनकी जमीन का हक छीनने आए थे.
ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारी बिल्डर का रास्ता दिलवाने के लिए जमीन की खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हैं. इसी वजह से वो भूमि की पैमाइश करने आए थे. हालांकि जब उन्होंने ग्रामीणों ने भूमि की पैमाइश का विरोध किया तो पटवारी और कानूनगो वहां से भागते हुए नजर आए.
पढ़ें-ट्रांसफर को लेकर फार्मासिस्ट ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, फिर जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन जबरन छीनने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इस बारे में जब उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.