उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

80 करोड़ की लागत से सुधरेगी मार्गों की दशा, भेजा गया प्रस्ताव - सड़क विकास एवं सड़क परिवहन राज्य मार्ग

उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चार राज्य मार्गों का सुधारीकरण और सड़क सुरक्षा का भी काम किया जाना है. जिसके लिए सड़क विकास एवं सड़क परिवहन राज्य मार्ग को करीब 80 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा है.

Public Works Department
लोक निर्माण विभाग

By

Published : Jun 16, 2021, 12:38 PM IST

हल्द्वानी:उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चार राज्य मार्गों की दशा जल्द सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है. सड़क अवस्थापना निधि के तहत लोक निर्माण विभाग ने महानिदेशक सड़क विकास एवं सड़क परिवहन राज्य मार्ग को करीब 80 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा है. जिससे कि राज्य मार्गों की सुदृरीकरण किया जा सकें.

लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर डीके यादव ने बताया कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चार राज्य मार्गों का सुधारीकरण और सड़क सुरक्षा का भी काम किया जाना है. उन्होंने बताया कि राज्य मार्ग संख्या 41 सरदार नगर, बाजपुर, केसुवाला, बेलपड़ाव, कोटाबाग के 6.8 किलोमीटर सुधारीकरण का काम किया जाना है. जिसके लिए 20 करोड़ 75 लाख का बजट का प्रस्ताव भेजा गया है.

80 करोड़ की लागत से सुधरेगी मार्गों की दशा.

इसके अलावा राज्य मार्ग संख्या 5 गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, हल्द्वानी टू लेन मार्ग के साथ-साथ साइड फुटपाथ करीब 27 किलोमीटर निर्माण के लिए 58 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है.

इसके अलावा रोड सेफ्टी के तहत रामनगर-कालाढूंगी मार्ग पर 26 किलोमीटर, राज्य मार्ग संख्या 5 के लिए डिवाइडर, रोड गार्ड, सहित अन्य सुरक्षा के मद्देनजर 1 करोड़ 55 लाख का बजट का प्रस्ताव भेजा गया है.

पढ़ें:धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, सात्विकता के साथ खिलवाड़

डीके यादव ने बताया कि सड़कों की प्राथमिकता को ध्यान रखते हुए प्रस्ताव को केंद्रीय महानिदेशक सड़क विकास एवं सड़क परिवहन राज्य मार्ग को भेजा है. बजट मिलते ही काम को शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details