हल्द्वानी:उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चार राज्य मार्गों की दशा जल्द सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है. सड़क अवस्थापना निधि के तहत लोक निर्माण विभाग ने महानिदेशक सड़क विकास एवं सड़क परिवहन राज्य मार्ग को करीब 80 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा है. जिससे कि राज्य मार्गों की सुदृरीकरण किया जा सकें.
लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर डीके यादव ने बताया कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चार राज्य मार्गों का सुधारीकरण और सड़क सुरक्षा का भी काम किया जाना है. उन्होंने बताया कि राज्य मार्ग संख्या 41 सरदार नगर, बाजपुर, केसुवाला, बेलपड़ाव, कोटाबाग के 6.8 किलोमीटर सुधारीकरण का काम किया जाना है. जिसके लिए 20 करोड़ 75 लाख का बजट का प्रस्ताव भेजा गया है.
इसके अलावा राज्य मार्ग संख्या 5 गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, हल्द्वानी टू लेन मार्ग के साथ-साथ साइड फुटपाथ करीब 27 किलोमीटर निर्माण के लिए 58 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है.