उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर वन प्रभाग में खुलने जा रहा नया जोन, शासन को भेजा गया प्रस्ताव - Ramnagar Forest Division

Tourists will enjoy safari within 25 km of forest in new tourism zone रामनगर आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रामनगर वन प्रभाग में पर्यटक जल्द ही एक नए पर्यटन जोन में 25 किलोमीटर के जंगल के अंदर सफारी का लुप्त उठा पाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 4:31 PM IST

रामनगर वन प्रभाग में खुलने जा रहा नया जोन

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग में अब जल्द ही पर्यटक एक नए पर्यटन जोन का लुफ्त उठा सकते हैं. इस संबंध में रामनगर वन प्रभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही इस नए पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

25 किलोमीटर जंगल के अंदर सैलानी कर सकेंगे सफारी:बता दें कि अभी रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सितावनी पर्यटन जोन आता है, जो रामनगर के टेड़ा गेट से भंडारपानी होता हुआ सितावनी तक पहुंचता है. यहां से पवलगढ़ गेट से पर्यटक बाहर आते हैं. वहीं अब रामनगर वन प्रभाग 25 किलोमीटर जंगल के अंदर सफारी का एक नया जोन बनाने जा रहा है. जिसका पूरा सर्वेक्षण हो चुका है.

रामनगर वन प्रभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव:रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांत नायक ने बताया कि एक नये पर्यटन जोन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. इस गेट में एंट्री भंडारपानी क्षेत्र के पास से रहेगी. जिससे पर्यटक 25 किलोमीटर की दूरी में जंगल सफारी का लुप्त उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'

बहुत से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे सैलानी :एक नया जोन खुलने से एक तरफ लोगों को रोजगार मिलेगा, वही कॉर्बेट में आने वाले पर्यटक डे सफारी की बुकिंग फुल होने पर अब निराश नहीं होंगे, क्योंकि वह इस नए जोन में भी सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं. नये जोन में आने वाले सैलानी बहुत से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क में रैप्टर प्रजाति के संरक्षण पर जोर, गिद्धों और चीलों की हो रही गणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details