हल्द्वानी:कोविड-19 के बीच उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने राज्य के डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा व्हाट्सएप से संचालित की जाने वाली कक्षाओं को रोक लगा दी है. अब सभी प्राध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होंगी.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज प्राध्यापकों द्वारा व्हाट्सएप और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में प्राध्यापक व्हाट्सएप पर लेक्चर अपलोड कर देते थे. जिससे कई छात्रों को समझने में कठिनाई आती थी. ऐसे में अब सभी प्राध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि कॉलेज में आकर क्लास में ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएं. इससे छात्रों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी.