हल्द्वानी:मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज हवाओं के चलते बिजली गुल होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
गौर हो कि बुधवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. शहर में तेज हवा और आंधी तूफान के साथ भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त- व्यस्त है तो वहीं तेज हवाओं के चलते फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.