उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात, विधायक के प्रयासों से बनी रोड - Ramnagar News

रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होने की वजह से यहां देश-विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. जिसकी वजह से रामनगर के भवानीगंज में गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार लिंक रोड बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Ramnagar
लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात.

By

Published : Nov 27, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 8:26 PM IST

रामनगर: बाईपास पुल बनने के बाद भी आए दिन रामनगर के भवानीगंज में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी. जिससे लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता था. जिसको देखते हुए रामनगर विधायक के प्रयासों के बाद नए बाईपास पुल से सिंचाई नहर के ऊपर से होते हुए एक नया लिंक मार्ग बनाया गया है. जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो गई हैं. साथ ही आए दिन लगने वाले जाम के झाम से लोगों को निजात मिलेगी.

लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात.

बता दें कि रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होने की वजह से यहां देश-विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. जिसकी वजह से रामनगर के भवानीगंज में गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती थी. जिससे कई बार लोगों को घंटे जाम में फंसे रहने की दिक्कतें सामने आती थी. रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रयासों के बाद इस नए बाईपास पुल से एक नया लिंक रोड नहर को कवरिंग करते हुए बनाया गया. जिसके बाद अब लोगों को भवानीगंज में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.

पढ़ें-शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

वहीं क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि रामनगर में सीजन के समय भवानीगंज में जाम की समस्या बनी रहती थी. जिसे पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता था और बाईपास पुल का निर्माण पहले ही हो जाना था. लेकिन तुमरिया डैम में सिंचाई के लिए उसी नहर से पानी जाता है, जिस वजह से यह बाईपास पुल पहले नहीं बन पाया. लेकिन तुमरिया डैम में सिंचाई का पानी पूरा देने के बाद पुल का निर्माण किया गया. जिसके बाद भवानीगंज में जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 27, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details