उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी परिवार को चारधाम से जोड़ने पर भड़की प्रियंका, बोली- बीजेपी 70 साल से वहीं अटकी है - Priyanka Gandhi ob bjp

बीजेपी द्वारा गांधी परिवार को चारधाम से जोड़ने पर प्रियंका गांधी भड़की गईं. हल्द्वानी पहुंची प्रियंका ने कहा बीजेपी 70 साल से मेरे परिवार पर अटकी है. पहले बीजेपी अपनी पार्टी को देखे. बीजेपी ने लूट मचा रखी है और सुबह से शाम तक सिर्फ झूठ बोलती है.

Priyanka Gandhi rally in haldwani
प्रियंका गांधी की जनसभा

By

Published : Feb 12, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 4:48 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हल्द्वानी पहुंची. इस दौरान उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं, बीजेपी द्वारा चारधाम से गांधी परिवार को जोड़े जाने पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा बीजेपी पिछले 70 सालों से गांधी परिवार पर अटक गई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं. जिसको लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा बीजेपी पहले अपनी पार्टी को देखें, उनकी पार्टी लूट मचाई हुई है. झूठ बोलने का काम कर रही है. बीजेपी के लोग सुबह से शाम तक झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से होकर आ रही हूं. वहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. वहां की सड़कें खराब हैं. बीजेपी अपनी बात ना कर पिछले 70 सालों से गांधी परिवार पर अटकी हुई है.

प्रियंका गांधी का भाजपा पर हमला

ये भी पढ़ें:बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई और पलायन सहित कई अन्य मुद्दे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उस पर बात ना कर केवल झूठ बोलने का काम कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा उत्तराखंड में बीजेपी के सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ भी नहीं किया. उत्तराखंड के युवा बेरोजगार हैं. ऐसे में यहां की जनता कांग्रेस को वोट दे, जिससे इन सभी मुद्दों और समस्याओं ठीक किया जा सके.

Last Updated : Feb 12, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details