हल्द्वानी: बीते 2 नवंबर से जनपद के सभी सरकारी स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने से हाथ खड़े कर दिए थे. शिक्षा विभाग और निजी स्कूल एसोसिएशन के बीच कई दौर की बैठकें हुईं, जिसके बाद पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने 17 नवंबर से जिले के निजी स्कूल खोलने पर सहमति जता दी है.
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि दिवाली बाद 17 नवंबर से दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा अगर SOP के अनुरूप व्यवस्था नहीं हो पाएगी तो कई स्कूल 17 नवंबर के बाद भी खोले जा सकते हैं.