उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 नवंबर से निजी स्कूल खोलने को लेकर संचालकों ने किए हाथ खड़े - उत्तराखंड शिक्षा विभाग

सरकार के आदेश के बावजूद हल्द्वानी में निजी स्कूल संचालकों ने 2 नवंबर से विद्यालय खोलने से मना कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर को जारी गाइडलाइन एसओपी निजी स्कूलों को दी गई. ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा इस एसओपी को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है.

haldwani
2 नवंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे

By

Published : Oct 30, 2020, 6:46 PM IST

हल्द्वानी: 7 महीने से जारी कोरोना संक्रमण के बीच अब प्रदेश सरकार ने राज्यभर में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन निजी स्कूल संचालकों ने बैठक कर स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है. ऐसे में हल्द्वानी में स्कूल खुलने को लेकर संशय बना हुआ है.

निजी स्कूलों ने हल्द्वानी में बैठक कर सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए 2 नवंबर से स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है. बीते दिनों शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीच बैठक की गई, जिस पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एसओपी के तहत ही सभी सरकारी और निजी स्कूल खोले जाने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें:वाहन चालक की बेटी ने मेहनत से हासिल किया मुकाम, DRDO के लिए हुआ चयन

जिसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. ऐसे में निजी स्कूल प्रबंधन ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स स्कूल एसोसिएशन की अगुवाई में बैठक की. जिसमें अभिभावकों और स्कूल संचालकों ने स्कूल नहीं खोलने पर सहमति जताई. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर को जारी गाइडलाइन एसओपी निजी स्कूलों को दी गई. ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा इस एसओपी को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है. ऐसे में 2 नवंबर से स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा.

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने कहा है कि सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार निजी स्कूलों ने तैयारियां नहीं की है. सरकार को कम से कम एसओपी गाइडलाइन के लिए 1 महीने का समय देना चाहिए. यही नहीं इस गाइडलाइन के तहत अभिभावकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेनी है, लेकिन सरकार द्वारा इसको लेकर समय नहीं दिया गया. ऐसे में अभी 2 नवंबर से स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details