हल्द्वानी:अनमोल सिद्धि फाउंडेशन की ओर से रविवार को बदरीपुरा में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया. जहां शिविर के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण बांटे गए. शिविर का लाभ लेते हुए दिव्यांग बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं अपने चेहरे पर खुशी लेकर लौटे.
फाउंडेशन की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने बताया कि है कि संस्था द्वारा पिछले कई सालों से इस तरह का प्रयास किए जा रहे हैं. पूर्व में भी उनकी संस्था जरूरतमंदों की मदद कर रही है. आयोजित शिविर में 20 से अधिक ट्राई साइकिल के अलावा अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए.