उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 24 घंटे खुले रहेंगे सरकारी अस्पताल, डॉक्टरों की छुट्टी रद्द - निजी अस्पतालों की हड़ताल

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि अस्पतालों को 24 घंटे खुला रखा जाएगा. साथ ही सभी डॉक्टरों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है.

hospital strike

By

Published : Feb 22, 2019, 3:30 PM IST

हल्द्वानी:निजी अस्पतालों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमर्रा गई है. मरीजों के लिए अब सरकारी अस्पताल ही जीवनदायिनी बना हुआ है. ऐसे में जहां एक तरफ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनमोहन तिवारी का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि अस्पतालों को 24 घंटे खुला रखा जाए औरसाथ ही सभी डॉक्टरों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है.

hospital strike

उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को सीईए एक्ट के तहत पंजीकृत कर दिया गया है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों द्वारा सीईए एक्ट के तहत अस्पतालों को पंजीकृत नहीं कराए जाने पर जिले के लगभग 200 से अधिक निजी अस्पतालों को नोटिस दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार मरीजों की सख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए सरकारी डॉक्टर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में है.

बता दें कि 15 फरवरी से प्रदेश के सभी प्राइवेट अस्पताल सीईए एक्ट के विरोध में हड़ताल पर हैं. जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. बता दें कि हड़ताल की जनहित सुनवाई पर हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए सरकारी अस्पतालों को दिशा और दशा सुधारने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी जगह डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 1 हफ्ते का समय भी दिया है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details