नैनीताल: उत्तराखंड प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की गई. दरअसल, निजी डॉक्टर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में समय-समय पर डॉक्टर हड़ताल पर चले जाते हैं. जिस वजह से मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल के मामले को लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ता गुरविंदर चड्डा नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने जनहित याचिका दायर कर कहा है की प्रदेशभर में प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल में है. जिससे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.