हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल के 800 से अधिक उपनल कर्मचारी (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड) पिछले 24 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपनल कर्मचारियों के समर्थन में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क धरना स्थल पहुंचे. धरने को समर्थन देते हुए उनके साथ धरने पर बैठे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जहां सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, ऐसे में सरकार को पहल करते हुए इन कर्मचारियों से वार्ता कर जल्द समाधान निकालना चाहिए.
उपनल कर्मचारियों के समर्थन में प्रीतम सिंह ने दिया धरना - उपनल कर्मचारियों ने दिया धरना
हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के 800 से अधिक कर्मचारियों के समर्थन में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दिया धरना
ये भी पढ़ें :नैनीताल में पांच जगहों पर बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिस तरह से कोरोना वॉरियर्स के तौर पर इन डॉक्टरों के सम्मान में ताली थाली बजवाई थी, ऐसे में इन कर्मचारियों को उनके अधिकारों को देकर सम्मान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इन मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत से वार्ता करेंगे.
Last Updated : Apr 16, 2021, 8:11 PM IST