हल्द्वानीःसूबे में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर राज्य सरकार ने रात से 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है, लेकिन कांग्रेस ने नाइट कर्फ्यू पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के नाइट कर्फ्यू लगाना कोई समाधान नहीं है, बल्कि सरकार को व्यवस्था सुधारने की जरूरत है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली थाली बजाकर, मोमबत्ती जलाकर कोरोना भगाने की बात कही थी, लेकिन सरकार आज तक कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कोविड-19 के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं, लेकिन आम जनता को मास्क न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है.