हल्द्वानीःएक तरफ जहां कुछ लोग अपनों के साथ रोशनी के त्योहार दीपावली को धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो जेल में कैद है और दीपावली का त्योहार दिल से मना रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी उप कारागार में देखने को मिला. जहां कारागार प्रशासन और जेल में बंद कैदियों ने मिलकर दिवाली मनाई. इस मौके पर कैदियों ने 13 सौ दीये जलाकर भारत का नक्शा बनाया.
दीपावली के मौके पर हल्द्वानी उप कारागार में वरिष्ठ जेल सुपरिटेंडेंट मनोज आर्या के देख-रेख में कैदियों ने दीपावली मनाई. इस मौके पर जेल प्रशासन ने कैदियों को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी भी की. इस दौरान जेल के 13 कैदियों ने अपने- अपने नाम की दीये जलाए और देश का नक्शा बनाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया.