उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैदियों के हुनर का जवाब नहीं, बेरंग हो चुकी हल्द्वानी जेल की दीवारों को रंगों से दिया निखार - धार्मिक सांस्कृतिक पेंटिंग

अपराध की अंधेरी गलियों को छोड़ अब अपराधी उजाले की तरफ लौटने लगे हैं. समाज की मुख्य धारा में आने के लिए हल्द्वानी जेल में बंद कैदी लगातार प्रयास कर रहे (paintings on Haldwani Jail by Prisoners) हैं. समाज का हिस्सा बनने के लिए दो कैदी अपने हुनर को निखारने में लगे (Prisoners Naeem and Salim) हैं. हल्द्वानी जेल में बंद दो कैदियों ने अपने हुनर के जरिए बेरंग हो चुकी जेल की दीवारों को रंगों से निखरा दिया (decorated walls of Haldwani Jail) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 2:53 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे अधिक कैदियों वाली हल्द्वानी जेल (Haldwani Jail) में दो बंदियों (Prisoners Naeem and Salim) ने अपने हुनर और कला से हल्द्वानी जेल की सूरत बदल दी (decorated walls of Haldwani Jail) है. इन दोनों बंदियों ने अपने कला के माध्यम से जेल की दीवारों को पेंटिंग के माध्यम से चार चांद लगाने का काम किया (paintings on Haldwani Jail by Prisoners) है. जेल के सभी दीवारों पर इन बंदियों ने अपने कला के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को बखूबी दर्शाया है, जहां कुमाऊंनी वेशभूषा में सजी महिलाओं और नंदा राजजात यात्रा की सुंदर पेंटिंग के अलावा कई धार्मिक सांस्कृतिक पेंटिंग बनाकर उत्तराखंड की संस्कृति सभ्यता और कला को बचाने के संदेश दे रहे हैं.

हल्द्वानी जेल के अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि नईम और सलीम नाम के उधमसिंह नगर निवासी दो बंदी धारा 304-बी के तहत अंडर ट्रायल पर जेल में बंद हैं. इन कैदियों ने पेंटिंग सीखने की इच्छा जताई थी, जहां पूर्व में अनुपम नाम के एक बंदी ने इनको पेंटिंग बनाने के हुनर को सिखाया था. अनुपम ने 10 बंदियों को पेंटिंग का हुनर सिखाया था, लेकिन सलीम और नईम नाम के दोनों बंदियों ने इस हुनर को और बेहतर करते हुए पेंटिंग करने का काम शुरू किया, जहां जेल प्रशासन ने भी उनका पूरा सहयोग देते हुए उनको पेंट करने की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई और आज यह दोनों बंदी कुशल पेंटर हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी की शानू शर्मा स्टोन और कैनवास पेंटिंग से बनीं आत्मनिर्भर, विदेशी छात्र भी सीख रहे हैं फाइन आर्ट

अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि अपने कला के माध्यम से जेल की सभी दीवारों को पेंटिंग के माध्यम से चार चांद लगाने का काम किया है. बंदियों ने जेल की सभी दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े चित्रकारी को दर्शाया है. अपने पेंटिंग के माध्यम से जेल की सभी दीवारों को खूबसूरत बना दिया है. दोनों ने जेल के मंदिर परिसर को भी अपनी चित्रकारी से सजा दिया है.

जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल के अंदर कैदियों को हुनरमंद बनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत बंदी आत्मनिर्भर बन रहे हैं. इन कैदियों को आत्मनिर्भर इसलिए बनाया जा रहा है कि जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराध कि दुनिया में ना जा सके. फिलहाल नईम और सलीम की इन बेहतरीन पेंटिंग की हर कोई सराहना कर रहा है. जेल की दीवारों पर बनी उत्तराखंड संस्कृति पर आधारित पेंटिंग लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए संदेश भी दे रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details