उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कैदी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिजनों से कर रहे बातचीत, जेल प्रशासन कर रहा मदद - हल्द्वानी जेल कैदी

कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कारागार मुख्यालय से सभी जेलों में कैदियों की मुलाकात पर रोक लगा दी थी. इसी को लेकर हल्द्वानी जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों और रिश्तेदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कराना शुरू किया है.

image
कैदी अपने परिजनों से कर रहे ऑनलाइन मुलाकात

By

Published : Apr 26, 2020, 2:45 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड की दूसरी सबसे बड़ी जेल में लॉकडाउन के चलते कैदी अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदियों के परिजनों और रिश्तेदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत कराई जा रही है. हल्द्वानी जेल में एक सप्ताह के भीतर 80 कैदियों ने वीडियो कॉल कर अपने परिजनों से बातचीत कर हालचाल जाना.

दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कारागार मुख्यालय से सभी जेलों में कैदियों की मुलाकात पर रोक लगा दी थी. इसके कारण जेलों में बंद कैदी अपने रिश्तेदारों से मिलने वाले लोग मायूस थे. ऐसे में कारागार प्रशासन ने पिछले दिनों कैदियों की ई-मुलाकात कराने की सुविधा शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-देहरादून: स्मार्ट सिटी का कार्य हुआ शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि, ई-मुलाकात सॉफ्टवेयर के जरिए कैदी के परिजन जेल प्रशासन को आवेदन करते हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन उनको एक लिंक भेजकर कैदी और उनके परिजनों को वीडियो कॉल के माध्यम बातचीत कराते हैं. वहीं प्रतिदिन 15 से 20 कैदी अपने परिजनों से ऑनलाइन एक दूसरे का हालचाल जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details