हल्द्वानी:उप कारागार के बंदी जेल प्रशासन के सहयोग से जेल के अंदर कई तरह के हुनर सीख अच्छा आचरण ग्रहण कर रहे हैं. इसी के तहत जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों को फर्नीचर उद्योग से जोड़ने का काम किया है. जिसके तहत करीब एक दर्जन कैदी फर्नीचर उद्योग का प्रशिक्षण लेकर फर्नीचर बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे कैदी छूटने के बाद आत्मनिर्भर बन सकें.
हल्द्वानी जेल प्रशासन कैदियों के पुनर्वास योजना के तहत फर्नीचर उद्योग की शुरूआत की है. जिसका मकसद बंदियों के सजा काटकर बाहर निकलने के बाद उन्हें पुनर्स्थापित करना है. जेल में बंद करीब एक दर्जन हुनरमंद कैदी फर्नीचर उद्योग का प्रशिक्षण लेकर तरह-तरह के फर्नीचर बनाने का काम कर रहे हैं. जिसमें जेल प्रशासन उनका पूरा सहयोग दे रहा है. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदियों को फर्नीचर के सभी मेट्रियल जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले चरण में कैदियों द्वारा बनाए गए सभी तरह के फर्नीचर समान को जेल के कामों मे लिया जा रहा है.