उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में कैदी की पीट-पीटकर हुई हत्या, सामने आया चश्मदीद

चश्मदीद राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि जेल में उसके सामने चार जेलकर्मियों द्वारा पेड़ से बांधकर प्रवेश कुमार की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

prisoner was beaten to death in Haldwani jail
हल्द्वानी जेल में कैदी की पीट-पीटकर हुई हत्या

By

Published : Mar 15, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:12 PM IST

हल्द्वानी: जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन ने पीट-पीटकर कैदी की हत्या की है. 6 मार्च को हल्द्वानी जेल में बंद काशीपुर कुंडेश्वरी निवासी कैदी प्रवेश कुमार की हल्द्वानी जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

हल्द्वानी जेल में कैदी की पीट-पीटकर हुई हत्या

हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि प्रवेश कुमार की जेल प्रशासन द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई है. प्रवेश कुमार की मौत के मामले में चश्मदीद एक बंदी ने भी हल्द्वानी कोतवाली में घटना को लेकर गवाही दी है.

पढ़ें-संगठन में गए मदन कौशिक का कद बढ़ा या घटा? जानें क्या कहते हैं जानकार

चश्मदीद राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि जेल में उसके सामने चार जेलकर्मियों द्वारा पेड़ से बांधकर प्रवेश कुमार की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन मेरी जेल से रिहाई होने वाली थी, उसी दिन उप कारागार के चार बंदी रक्षकों ने प्रवेश कुमार की लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई की थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की

पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि कैदी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही परिजनों और चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details