नैनीताल:शहर की जेल में बंद एक कैदी ने न्यायिक भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, कैदी का कहना है कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं किया जाएगा वो लगातार अपनी भूख हड़ताल को ऐसे ही जारी रखेगा. वहीं, इस संबंध में उसने मुख्य न्यायाधीश को पत्र भी लिखा है.
दरअसल, नैनीताल जेल में एक कैदी काफी दिनों से बंद है और उसने वर्तमान में भूख हड़ताल शुरू करदी है. उसने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखा है. जिसके जरिए उस कैदी ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि उस कैदी का नाम कैलाश है, जिसने पत्र के माध्यम से बताया है कि उसे बगैर समन जारी किए कोर्ट में गैरहाजिर दिखाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसको लेकर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: HNB में तबादला सूची के बाद छात्रों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी